Team Announced for Asian Games-2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसके अलावा 5 प्लेयर्स को स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 सितंबर से शुरू होंगे गेम्स


भारतीय महिला टीम आगामी 19 सितंबर से हांगझोउ में एशियन गेम्स खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई की वीमेंस सेलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम चुन ली है. महिला चयन समिति ने 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेल के लिए टीम चुनी. ये महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से 28 सितंबर 2023 तक टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.


हरमनप्रीत को कप्तानी


बीसीसीआई ने टीम की कप्तानी अनुभवी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौंपी है. पंजाब की रहने वालीं हरमनप्रीत फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर हैं, जहां उनकी कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. हरमनप्रीत को 3 मैचों में सबसे ज्यादा 94 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. उनके पास 154 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 3152 रन बनाए हैं. 


19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु , राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बरेड्डी.


खिलाड़ियों की स्टैंडबाय लिस्ट: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर.