नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs Australia) में शानदार प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई (BCCI) बड़ा इनाम दे सकता है. बीसीसीआई उन्हें अपने सालाना करार में ‘ए प्लस’ श्रेणी में शामिल कर सकता है. चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज की सात पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक शामिल हैं. भारत उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीतने के करीब पहुंच गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा है कि प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय, चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और टीम प्रबंधन (कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री) के सामने यह प्रस्ताव रखेंगे. पुजारा अभी ए ग्रेड में हैं. बीसीसीआई ने इस साल क्रिकेटरों से चार ग्रेड ए, बी, सी और डी में करार किया था. ए प्लस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन शामिल हैं. 


बीसीसीआई अभी ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपए देता है. ग्रेड बी के खिलाड़ियों का करार सालाना पांच करोड़ रुपए का है. ग्रेड सी के खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ और ग्रेड डी के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं. 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पुजारा को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलना चाहिए. सीओए प्रमुख टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता से इस पर बात करेंगे कि क्या सभी फॉर्मेट के विशेषज्ञों के लिए ए प्लस श्रेणी में नियम में कुछ रियायत हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘पुजारा को शीर्ष श्रेणी में लाने से युवाओं को संदेश जायेगा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को प्राथमिकता मिलेगी.’ 

यह पूछने पर कि यदि राय द्वारा प्रस्ताव रखे जाने पर सीओए सदस्य डायना एडुल्जी इसका विरोध करती हैं तो क्या होगा, अधिकारी ने टिप्पणी से इनकार कर दिया. टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा को पिछले चार पांच साल से किसी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा है. नए केंद्रीय अनुबंध में ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है जो अब टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में पहले विकल्प हैं. उन्हें इस साल अनुबंध नहीं दिया गया था. 


बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के नए कोच डब्ल्यूवी रमन के साथ करार कर लिया. डायना एडुल्जी ने इसका विरोध किया था, लेकिन शुक्रवार (4 जनवरी) को सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं. डब्ल्यूवी रमन को रमेश पोवार की जगह महिला टीम का नया कोच बनाया गया है. 

(इनपुट: भाषा)