नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 4-1 से धूल चटाने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का आगाज रांची के जेएससीए स्टेडियम में करेगी जो मेजबान के साथ कप्तान विराट कोहली के लिये भी भाग्यशाली रहा है. करीब 40000 की दर्शक क्षमता वाले झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर भारत ने अब तक एक टेस्ट, चार वनडे और एक टी20 मैच खेला है जिसमें से सिर्फ एक वनडे में उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सर्वाधिक रन कोहली के बल्ले से निकले हैं जिन्होंने चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 261 रन बनाये. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: माही के घर 'कंगारुओं' ने चटकारे लेकर खाया लिट्टी-चोखा, पूछा कैसे बनता है


इस टी20 सीरीज में फैंस को छक्के और चौकों की जमकर बारिश देखने को मिलेगी. 7 अक्टूबर से शुरू हो रही इस टी20 सीरीज में दोनों ही टीमें 3 बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. तीनों ही मैच में फैंस को रोमांच और चौको-छक्कों की बारी देखने को मिलेगी. वहीं इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद जताई जा रही है.


युवराज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इन रिकॉर्ड्स में सबसे पहले तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड आता है. जिसमें उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर टी20 मैच में इतिहास रच दिया था. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मुकाबले में 6 गेंद में 6 छक्के जड़े थे. उम्मीद है कि ऐसा ही कारनामा इस सीरीज के दौरान देखने को मिल सकता है.


फिंच की तूफानी बल्लेबाजी
पारी में 150 से ज्यादा रन का रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम है जिन्होंने टी20 में 2013 में 63 गेंद में 153 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ये सबसे बड़ी पारी है. फिंच ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 14 छक्के और 11 चौके लगाए थे.


अजंता की मिस्ट्री
वहीं श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के 8 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कोई नहीं तोड़ पाया है. मेंडिस ने साल 2012 में खेले गए वर्ल्ड टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट ले लिए थे. टी20 क्रिकेट इतिहास में ये किसी भी गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.