केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने तीन मैचों की सीरीज के लिये पूरी तरह तैयार होने के भारत के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके बारे में पता शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद ही चलेगा. दक्षिण अफ्रीका न्यूलैंड्स में भारत का स्वागत हरी भरी पिच से कर सकता है. फिलैंडर ने में कहा, ‘भारत ने अपने अधिकांश मैच अपनी धरती पर खेले हैं लिहाजा यह देखना रोचक होगा कि दक्षिण अफ्रीका में वे कैसे खेलते हैं. यहां स्थिति बिल्कुल अलग है. इसके लिये पहले टेस्ट का इंतजार करना होगा.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेजबान टीम अपना पूरा तेज आक्रमण उतारेगी, लेकिन अब देखना यह है कि टीम संयोजन क्या रहता है. फिलैंडर ने कहा कि टीम का चयन हालात को देखते हुए किया जायेगा.


चेतेश्वर पुजारा ने बताया अफ्रीका सीरीज में क्यों है गेंद छोड़ना भी महत्वपूर्ण


उन्होंने कहा, ‘पिच को देखकर इस पर फैसला लिया जायेगा. विकेट पर हल्की घास है और यह हमारे अनुकूल लगता है तो हम चार तेज गेंदबाजों को भी उतार सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले डेढ़ दो साल में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति भी कारगर रही है. जब सारे तेज गेंदबाज फिट हो और अच्छे फार्म में हो तो चयन की दुविधा अच्छी होती है.’


INDvsSA: कुछ ऐसा रहा है 25 सालों का हिसाब, क्या 'विराट सेना' बदल पाएगी इतिहास


दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बल्ले और गेंद की क्रिकेट खेलना चाहते हैं न कि नामों की. हमें कोहली को वैसे ही आउट करना होगा जैसे हमें बाकी के 9 या 10 खिलाड़ियों को करना होगा.'