VIDEO : 26 नवंबर और नागपुर मैदान, 17 साल बाद सचिन की जगह गूंजा कोहली का नाम
ये संयोग बना टीम इंडिया की नई रन मशीन विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बीच.
नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ नागपुर के मैदान पर दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पांचवां दोहरा शतक जमाया. ये उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक था. इसके साथ ही विराट का ये कप्तान के तौर पर 12वां शतक था. लेकिन नागपुर के मैदान पर विराट के इस दोहरे शतक के साथ ही एक अनोखा संयोग भी बन गया. ये संयोग बना टीम इंडिया की नई रन मशीन विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बीच.
नागपुर के इसी मैदान पर 26 नवंबर को वर्ष 2000 में सचिन तेंदुलकर ने अपना दूसरा दोहरा शतक बनाया था. सचिन ने अपना दोहरा शतक जिंब्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. इसी मैदान पर 26 नवंबर 2017 को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक बनाया.
VIDEO : विराट की 5वीं डबल सेंचुरी, रिकॉर्ड के मामले में सचिन-पोंटिंग पीछे छूटे
नागपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ तेंदुलकर ने 281 बॉल में नाबाद 201 रन की शानदार पारी खेली थी. ये उनका दूसरा दोहरा शतक था. चौथे नंबर पर खेलते हुए सचिन ने इस पारी में 27 चौके लगाए. इसकी मदद से पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 609 रन पर घोषित किया गया.
पद्मावती विवाद पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, सामने रखी 'कड़वी सच्चाई'
पहली पारी में राहुल द्रविड़ और शिव सुंदर दास ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सैकड़ा जमाया. इसके जवाब में मेहमान टीम 382 रन ही बना पाई. इसके बाद जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलना पड़ा था. हालांकि पहली पारी में 382 रन बनाने के बाद फॉलो ऑन खेल रही ज़िम्बाब्वे की टीम ने एंडी फ्लॉवर के नाबाद 233 रनों की मदद से मैच को ड्रॉ करा लिया था.
इस मैच में भी विराट से पहले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शतक बनाया. उसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार 143 रनों की पारी खेली. विराट ने आउट होने से पहले 213 रन बनाए.
विराट के अब तक दोहरे शतक
200 वि. वेस्ट इंडीज, नॉर्थ साउंड 2016
211 वि. न्यूजीलैंड, इंदौर 2016
235 वि. इंग्लैंड, मुंबई 2016
204 वि. बांग्लादेश, हैदराबाद 2017
213 वि. श्रीलंका, नागपुर 2017