पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी. भारतीय टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी. शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान विराट कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं मैच से जुड़ी कुछ जरूरी बातें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाना है?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का दूसरा मैच 11 अगस्त, 2019 (रविवार) को खेला जाएगा.


Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
A: यह मैच वेस्टइंडीज त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा.  


Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
A: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच 7:00 PM (भारतीय समय) से शुरू होगा. शाम 6.30 बजे टॉस होगा.


Q: कौन-से टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मैच प्रसारित करेंगे?
A: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


Q: मैं भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हूं?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी. आप zeenews.india.com पर लाइव अपडेट भी पढ़ सकते हैं.


Q: क्या भारत की टी20 और वनडे में टीम में कोई अंतर है. अगर है तो क्या?
A: भारत ने वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में चार खिलाड़ी बदले हैं. वनडे टीम में केदार जाधव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव शामिल किए गए हैं. टी20 सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ी दीपक चाहर, राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या स्वदेश लौट आए हैं.


इनमें से चुनी जाएंगी टीमें:


वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, केमार रोच, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), एविन लुइस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, फैबियन एलन, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जॉन कैम्पबेल, कीमो पॉल, ओशाने थॉमस


भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), खलील अहमद, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी.