नई दिल्ली: इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बना चुकी दिल्ली शनिवार शाम चार बजे से राजस्थान से भिड़ेगी. बेहतरीन फॉर्म में चल रही दिल्ली के लिए यह मैच भी अहम है. वह इसे जीतकर लीग की टॉप-2 टीमों में शामिल हो सकती है. अगर वह यह मैच हार जाती है तो तीसरे स्थान पर रह जाएगी. टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है कि टॉप-2 टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना होता है, जिसमें हार का मतलब फाइनल की रेस से बाहर होना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की टीम के लिए भी यह मैच महत्वपूर्ण है. वह यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कर सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा, जब हैदराबाद और कोलकाता की टीमें अपने आखिरी मुकाबले हार जाएं. ऐसे में राजस्थान के 13 और हैदराबाद-कोलकाता के 12-12 अंक रहेंगे. जाहिर है, राजस्थान की टीम प्लेऑफ की इस बारीक सी उम्मीद के लिए भी पूरा जोर लगाएगी. वैसे यह मैच उसके लिए ‘नेकी कर दरिया में डाल...’ जैसा है. यानी, उसे अच्छा खेलकर मैच जीतना है. इसके बाद दूसरी टीमें क्या करती हैं, इससे राजस्थान पर फर्क तो पड़ेगा, लेकिन वह इसके लिए कुछ कर नहीं सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL-12: हैदराबाद जीता तो फिक्स हो जाएंगी प्लेऑफ की चारों सीटें, पर बेंगलुरू बिगाड़ सकता है खेल

दिल्ली की टीम को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज कैगिसो रबाडा की सेवाएं नहीं मिलेंगी. रबाडा को चोट लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें स्वदेश वापस बुला लिया है. ऐसे में दिल्ली की बॉलिंग लाइनअप थोड़ी कमजोर हो जाएगी. हालांकि, उसके पास रबाडा की भरपाई के लिए ट्रेंट बोल्ट के रूप में बेहतरीन गेंदबाज है. दिल्ली को हालांकि अपने पिछले मैच में चेन्नई से हार मिली थी. 

अगर दिल्ली की टीम शनिवार को फिर हार जाती है तो चेन्नई और मुंबई की टीमें टॉप-2 में बनी रहेंगी. ऐसा होने पर वे दोनों क्वालिफायर मुकाबला खेलेंगी. क्वालिफायर मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. उसे एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से खेलने का मौका मिलेगा. यह मैच जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी. ऐसे में दिल्ली की पूरी कोशिश होगी कि वह राजस्थान को हराकर टॉप-2 में जगह बनाए. इससे उसे सीधे क्वालिफायर खेलने का मौका मिलेगा. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 
राजस्थान:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशाने थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.  

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, संदीप लमिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.