VIDEO: आईपीएल 2017 के 5 शानदार कैच, हैरान कर देंगे आपको
आईपीएल 2018 में कुल 8 टीमें 9 मैदानों पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी. 51 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 27 मई तक चलेगा.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का हर सीजन फैन्स के लिए मैदान पर कुछ सनसनीखेज मूमेंट्स छोड़कर जाता है. 2017 के सीजन ने भी इस मामले में अपने फैन्स को निराश नहीं किया. बस कुछ दिनों का इंतजार है और फिर शुरू हो जाएगी, वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे हाई प्रोफाइल लीग. ऐसे में बल्ले और गेंद से ज्यादा चर्चा यहां फील्डिंग और कैच की होगी, फील्डिंग क्रिकेट का वो हिस्सा है, जो किसी भी पल मैच का रुख पलटने का काम करता है. गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए अच्छी फील्डिंग की भी जरूरत होती है.
बाउंड्री पर चमत्कारी कैच पकड़ना वास्तव में कोई चमत्कार नहीं होता, क्योंकि सभी टीमें इनका अभ्यास करती हैं और मैदान पर ऐसा करके दिखाती हैं. यहां हम आईपीएल 2017 के श्रेष्ठ कैचों की यादें ताजा कर रहे हैं:
VIDEO: मैदान पर लौटे माही, मारा ऐसा शॉट कि गेंद कार पार्किंग से लानी पड़ी वापस
रैना ने हवा में उड़कर लपका था रहाणे का कैच
इस सीजन की एक सर्वश्रेष्ठ कैच थी सुरेश रैना द्वारा पुणे सुपर जाइंट्स के अजिंक्य रहाणे को वापस पवेलियन भेजना. गेंद जब रहाणे के बल्ले को छूकर गई तो ऐसा लग रहा था कि रैना इस कैच को नहीं पकड़ पाएंगे, लेकिन रैना हवा में उड़ते हुए गेंद तक पहुंचे और बाएं हाथ से गेंद को पकड़ लिया. यह सचमुच एक सनसनीखेज कैच था.
विकेट के पीछे साहा बने थे 'सुपरमैन'
एक अन्य अवसर पर ऋद्धिमान साहा ने विकेट के पीछ एक शानदार कैच पकड़ा. इन्होंने आईपीएल के आठवें मैच में मनदीप सिंह को बेहतरीन तरीके से आउट किया. वरुण एरोन की एक गेंद मनदीप के बल्ले को छूकर नो मैन्स लैंड में गिरने जा रही थी, लेकिन साहा ने गजब की डाइव लगाते हुए गेंद को अपने ग्लव्स में ले लिया. स्टेडियम में बैठे फैन्स तालियां बजाए बिना नहीं रह पाए.
रोहित शर्मा ने लपका था डिविलियर्स का शानदार कैच
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के खिलाफ अद्भुत कैच पकड़ा. उन्होंने एबी डिविलियर्स को आउट करके चौंका दिया था. रोहित ने कवर पर डिविलियर्स के शॉट को लगभग हवा में उड़ते हुए गेंद को कैच किया. यह वाकई एक रोमांचकारी कैच था.
तीन बार हाथ से फिसलते कैच को पकड़ा गौतम ने
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर एक्सट्रा कवर पर खड़े थे. यह किंग्स इलेवन पंजाब की पारी का आखिरी ओवर था. उन्होंने वरुण एरोन की गेंद पर असंभव से कैच को लपका. गेंद तीन बार उनके हाथ से फिसलती नजर आई, लेकिन अंततः गौतम ने कैच जमीन पर नहीं गिरने दिया.
विराट कोहली ने माना, यह उनका सबसे बढ़िया कैच
पवन नेगी की एक गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू विराट कोहली ने राहुल त्रिपाठी को आउट करने के लिए एक जबरदस्त कैच पकड़ा. पुणे की पारी का यह 9वां ओवर था. नेगी की एक गेंद पर राहुल ने शॉट खेला. गेंद कोहली के बाईं तरफ से जा रही थी. कोहली ने अपना बायां हाथ बढ़ाकर कैच को अपनी ग्रिप में ले लिया. बल्लेबाज को रत्ती भर विश्वास नहीं हुआ कि कोहली ये कैच पकड़ सकते हैं. बाद में कोहली ने कहा भी कि यह उनके द्वारा लिए गए कैचों में सबसे बढ़िया था.
बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें 9 मैदानों पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी. 51 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 27 मई तक चलेगा. फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.