टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिनेश कार्तिक के इस कमेंट से खुश होंगे भारतीय स्पिनर्स
दिनेश कार्तिक ने कहा, `उस स्टेज में हमारे बीच सिर्फ इस बात पर चर्चा हो रही थी कि हमें मैच को जीतना है. हमें सही इरादा रखना था, जिससे हम इसके लिए जा सकें. अगर नहीं तो हम स्ट्राइर रोटेट करेंगे. यह पिच रोटेबल के लिए आसान नहीं थी. तथ्य तो यह है कि यहां तेज गेंदबाज की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है.`
शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिनेश कार्तिक की ये बात भारतीय स्पिनरों के लिए अच्छी खबर है. KKR ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की थी. दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मेरे ख्याल से नीतीश राणा अच्छा महसूस कर रहे थे. तथ्य यह है कि उन्होंने सोचा कि स्पिनर ललित यादव आएंगे तो उन्होंने खुद को उन शॉट्स के लिए तैयार किया.'
स्पिनरों को हिट करना मुश्किल
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'उस स्टेज में हमारे बीच सिर्फ इस बात पर चर्चा हो रही थी कि हमें मैच को जीतना है. हमें सही इरादा रखना था, जिससे हम इसके लिए जा सकें. अगर नहीं तो हम स्ट्राइर रोटेट करेंगे. यह पिच रोटेबल के लिए आसान नहीं थी. तथ्य तो यह है कि यहां तेज गेंदबाज की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल है.' कार्तिक ने कहा, 'नीतीश ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली. अच्छी बात यह थी कि वह अंत तक नाबाद रहे जो हमारे लिए काफी जरूरी था. उन्होंने जिस तरह दबाव झेला, यह देखना सुखद था कि वह परिपक्व हो गए हैं.' कार्तिक ने कहा, 'यह जरूरी है कि नितीश ऐसे ही खेलें क्योंकि उनमें ऐसा करने की क्षमता है. उनके जीवन में सबसे जरूरी है कि अगर वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी पारियां खेलनी होंगी. उनमें ऐसा करने की प्रतिभा है.'
कब शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप?
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश आपस में भिड़ेंगी. ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया शामिल हैं. राउंड 1 के मैच 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेंगे. हर ग्रुप से दो टॉप टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण में जाएंगी. पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा. दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे रखे गए हैं. टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है.
भारत को रहना होगा सावधान
भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक टीम ऐसी है जो टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है. टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना जो टीम तोड़ सकती है, वो टी-20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम वेस्टइंडीज है. वेस्टइंडीज ने साल 2016 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर कर दिया था. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी वेस्टइंडीज ने जीता था, जो इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन भी है.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें