IPL 2021: बदल सकता है Preity Zinta की टीम Kings XI Punjab का नाम और लोगो, जानिए कब होगा ऐलान
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपनी टीम का नाम और लोगो बदल सकती है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. ऑक्शन की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम का नाम बदल सकता है.
बदलेगा पंजाब की टीम का नाम?
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आगाज से पहले पंजाब की टीम अपना नाम बदल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की टीम सिर्फ अपना नाम नहीं बल्कि लोगो भी बदल सकती है. आईपीएल ऑक्शन चेन्नई में 18 फरवरी को होगा, उससे पहले प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ये बड़ा ऐलान कर सकती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
ICC Test Ranking: Virat Kohli को हुआ बड़ा नुकसान, 4 साल बाद Joe Root ने रैंकिंग में पछाड़ा
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अभी तक आईपीएल नहीं जीती है. पिछले साल टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी और टीम का प्रदर्शन सराहनीय था. ऐसे में इस बार पंजाब को अपनी टीम से जीत की उम्मीद होगी. बता दें कि अपनी टीम में ये बदलाव क्यों करेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
इस साल आईपीएल (IPL 2021) में खिलाड़ियों के रिटेंशन में पंजाब ने एक बड़ा फैसला लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था. मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था. इतनी बड़ी रकम वाला ये खिलाड़ी पिछले साल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा था.
रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल.
रिलीज खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, करुण नायर, हार्डस विलॉइन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, कृष्णा गौतम, तजिन्दर सिंह