नई दिल्ली: IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बात करें तो उसकी कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. पंजाब किंग्स की टीम में केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और डेविड मलान जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. पंजाब किंग्स की टीम अबतक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया. वहीं बिग बैश लीग के दसवें सीजन में शानदार खेल दिखाने वाले युवा तेज गेंदबाज रिले मेरेडेथ को 8 करोड़ खर्च करके अपनी टीम में जगह दी. वहीं, युवा फिनिशर शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में जगह दी.


पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (PBKS Team 2021 Players List)


केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर) 


अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज)


क्रिस गेल (बल्लेबाज)


दर्शन नालकंडे (तेज गेंदबाज)


हरप्रीत बरार (ऑलराउंडर) 


मनदीप सिंह (बल्लेबाज)


मयंक अग्रवाल (बल्लेबाज)


मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज)


एम अश्विन (स्पिनर)


निकोलस पूरन (विकेटकीपर बल्लेबाज) 


सरफराज खान (बल्लेबाज) 


दीपक हुड्डा (बल्लेबाज) 


ईशान पोरेल (तेज गेंदबाज)


रवि बिश्नोई (स्पिनर)


क्रिस जॉर्डन (तेज गेंदबाज)


प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर बल्लेबाज) 


झाए रिचर्डसन (तेज गेंदबाज)


रिले मेरेडिथ (तेज गेंदबाज)


शाहरुख खान (ऑलराउंडर) 


मॉरिस हेनरीक्स (ऑलराउंडर) 


डेविड मलान (बल्लेबाज) 


फैबियन एलन (ऑलराउंडर) 


जलज सक्सेना (ऑलराउंडर) 


सौरभ कुमार (ऑलराउंडर) 


उत्कर्ष सिंह (स्पिनर)