IPL में 9 साल बाद एंट्री मारेगा ये घातक गेंदबाज! मैच फिक्सिंग में काट चुका है सजा
आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए बेताब रहते हैं. इसके पीछे कारण है इस लीग से मिलने वाली दौलत और शौहरत. वहीं एक दिग्गज गेंदबाज ने भी अपना नाम ऑक्शन पूल में दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए बेताब रहते हैं. इसके पीछे कारण है इस लीग से मिलने वाली दौलत और शौहरत. वहीं खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने देश की टीम में भी कई बार वापसी कर लेते हैं. इसी उम्मीद में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भी अपना नाम इस साल की मेगा ऑक्शन लिस्ट में दिया है. श्रीसंत ने कम बेस प्राइज में अपना नाम दिया है जिससे उम्मीद है कि उन्हें कोई टीम खरीद सकती है.
श्रीसंत ने ऑक्शन में दिया नाम
आइपीएल 2022 (IPL 2022) में हिस्सा लेने के लिए श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवाया है. आखिरी बार इस खिलाड़ी ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल (IPL) खेला था. ESPN क्रिकइंफो को मुताबिक आइपीएल 2022 की नीलामी के लिए श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. पिछली बार ये खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया था और उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. श्रीसंत का बेस प्राइज कम है और इसलिए शायद उन्हें कोई टीम खेलने का मौका दे सकती है.
7 साल से थे बैन
एस श्रीसंत (S Sreesanth) को आईपीएल (IPL) 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत (S Sreesanth) ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. श्रीसंत ने आईपीएल (IPL) के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
रणजी टीम में हुई वापसी
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की 24 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना के कारण ये टूर्नामेंट स्थिगत हो गया. 38 वर्षीय खिलाड़ी लगभग 9 साल के अंतराल के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. श्रीसंत ने आखिरी बार 2013 में प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जब उन्हें मुंबई के खिलाफ शेष भारत के लिए ईरानी कप में खेलते हुए देखा गया था. 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है.
मेगा ऑक्शन की तारीख आईं सामने
बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं.