IPL 2024, GT vs MI Match: हार्दिक पांड्या के पुराने साथी ने मुंबई इंडियंस को सबसे बड़ा घाव दे दिया है. हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उन्हें IPL 2024 के पहले ही मैच में अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस से दर्द मिला है. हार्दिक पांड्या जब गुजरात टाइटंस के कप्तान थे तो मोहित शर्मा उनके सबसे घातक हथियार हुआ करते थे. अब वक्त बदल गया है और हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया है. मोहित शर्मा जो कभी हार्दिक पांड्या की टेंशन दूर किया करते थे, उन्होंने ही अपने पुराने कप्तान की कल के मैच में मुश्किल बढ़ा दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांड्या के पुराने साथी ने मुंबई को दे दिया सबसे बड़ा घाव


डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में 4 ओवरों का बॉलिंग स्पेल डालकर 32 रन दिए और 2 विकेट्स झटके. मोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई इंडियंस की पारी के 18वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया. मोहित शर्मा के इस ओवर को मैच का टर्निंग प्वाइंट भी माना जा रहा है. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए जब 18 गेंदों पर 36 रनों की जरूरत थी, तब गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए आए.


ये भी पढ़ें- IPL 2024: गुजरात से हार के बावजूद हार्दिक पांड्या को नहीं पड़ा कोई फर्क! अपने बयान से फैंस को चौंकाया


एक ओवर में पलट दिया मैच


मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की पारी के 18वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन दिए और खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड का अहम विकेट भी चटका दिया. टिम डेविड 11 रन बनाकर आउट हुए. मोहित शर्मा के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मिलर को कैच थमा बैठे. टिम डेविड के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की टीम दबाव में आ गई. अब यहां से मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों पर 27 रन बनाने थे, लेकिन बने सिर्फ 20 रन. 


मोहित शर्मा ने रचा इतिहास 


मोहित शर्मा के इसी ओवर ने मुंबई इंडियंस की हार लगभग तय कर दी थी. टिम डेविड के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन दबाव के हालात में मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाए. बता दें कि अब मोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में कुल 33 विकेट झटके हैं. मोहित शर्मा के अलावा वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 33 विकेट झटके हैं.