Watch: 2 गेंदों में SRH को चाहिए थे 5 रन, इस कैच ने पलट दिया मैच; ये रहा आखिरी ओवर का रोमांच
IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शनिवार को खेले गए IPL 2024 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के आउट होते ही उसकी हार तय हो गई.
KKR vs SRH Last Over: IPL 2024 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने बड़ा कमाल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी गेंद तक खिंचे एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुंह से जीत छीन ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 208 रन बनाने के बावजूद इस मैच में हार की कगार पर थी, लेकिन आखिरी ओवर में एक कैच ने बाजी पलट दी.
आखिरी ओवर में पलट गया मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शनिवार को खेले गए IPL 2024 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के आउट होते ही उसकी हार तय हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का स्कोर 19वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी, जिसे आराम से बनाया जा सकता था. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहबाज अहमद और हेनरिक क्लासेन दोनों के विकेट झटककर महज आठ रन दिए तथा अपनी टीम को विजेता बनाया.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: जीता हुआ मैच हारने से बाल-बाल बची KKR की टीम, नर्वस हो गए थे कप्तान श्रेयस
इस कैच ने पलट दिया मैच
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. हेनरिक क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. हर्षित राणा ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद धीमी गति से डाली. हेनरिक क्लासेन के बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आई. गेंद हेनरिक क्लासेन के बल्ले का किनारा लेते हुए शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चली गई, जहां सुयश शर्मा ने पीछे भागते हुए यादगार कैच लपक लिया. हेनरिक क्लासेन के आउट होते ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत की उम्मीद खत्म हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे. कप्तान पैट कमिंस हर्षित राणा की धीमी गति से फेंकी गई मैच की आखिरी गेंद पर चूक गए और KKR ने मैच जीत लिया.
KKR vs SRH मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद - हर्षित राणा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का लगाया (202/5 - 19.1 ओवर)
दूसरी गेंद - हर्षित राणा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने 1 रन लिया (203/5 - 19.2 ओवर)
तीसरी गेंद - हर्षित राणा ने शाहबाज अहमद को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया. शाहबाज अहमद 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. (203/6 - 19.3 ओवर)
चौथी गेंद - हर्षित राणा की गेंद पर नए बल्लेबाज मार्को यानसेन ने 1 रन लिया (204/6 - 19.4 ओवर)
पांचवीं गेंद - हर्षित राणा ने हेनरिक क्लासेन को सुयश शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. हेनरिक क्लासेन 29 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. (204/7 - 19.5 ओवर)
छठी गेंद - हर्षित राणा की गेंद पर SRH के कप्तान पैट कमिंस चूक गए और KKR ने 4 रन से मैच जीत लिया (204/7 - 20 ओवर)
ये भी पढ़ें- 20.50 करोड़ के कमिंस पर भारी पड़े हर्षित, SRH को अंतिम ओवर में नहीं बनाने दिए 13 रन