IPL 2024 RCB vs KKR: रिंकू सिंह, वो नाम जो आईपीएल 2023 से पहले किसी की जुबां पर नहीं दिखाई देता था. लेकिन अब रिंकू वो नाम बन चुका है जिसे सिक्सर किंग कहें तो गलत नहीं होगा. रिंकू ने आईपीएल 2023 में LSG vs KKR के बीच मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी थी. उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर आखिरी ओवर में लखनऊ से जीत छीनी और रातों-रात स्टार बन गए. इन छक्कों का असर ऐसा था कि तेज गेंदबाज यश दयाल कई दिनों तक बीमार भी रहे. पिछले सीजन के बाद रिंकू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया में डेब्यू करते ही सुर्खियां बटोरी. पिछले सीजन के जख्म को भरने के लिए यश दयाल के पास आज शानदार मौका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंकू जीरो से बने हीरो


रिंकू सिंह साल 2018 से कोलकाता के लिए खेल रहे हैं. शुरुआती 4 सीजन उन्हें केकेआर ने 80 लाख रुपये में अपने साथ बनाए रखा. लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रिंकू को घाटा हुआ और वे 55 लाख रुपये में केकेआर के साथ जुड़े थे. 2022 तक उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले, लेकिन 2023 में रिंकू ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद पिछले साल टीम इंडिया में डेब्यू किया और कई शानदार पारियां खेली. महज एक साल में 55 लाख के रिंकू पर टीमें करोड़ों का दांव लगाने को तैयार थी. लेकिन केकेआर ने उन्हें 55 लाख रुपये के साथ रिटेन कर लिया. जिसे लेकर फ्रेंचाइजी को फैंस ने खरी-खोटी भी सुनाई. 


यश दयाल हुए रिलीज 


पिछले सीजन तेज गेंदबाज यश दयाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच का उनकी फॉर्म पर गहरा असर देखने को मिला. दयाल बीमार होने के चलते कुछ मुकाबलों में टीम से बाहर रहे. वहीं, आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ की टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया. जिसके बाद आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने उनकी तरफ रुख किया और 5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इस बार रिंकू सिंह से पुराना हिसाब करने के लिए यश दयाल के पास शानदार मौका है. 


RCB को पिछले मैच में मिली जीत


आईपीएल 2024 का आगाज हार के साथ हुआ था. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की तरफ से विराट कोहली संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने 77 रन की पारी खेली और टीम को 17वें सीजन की पहली जीत दिलाई. वहीं, बात करें केकेआर की तो इस टीम ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदारबाद को बुरी तरह से रौंद दिया था.