IPL 2024, DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली. ऋषभ पंत ने 159.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए. ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दम पर ये दावा ठोक दिया है कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोक दिया दावा


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रविवार को आईपीएल मैच जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, 'अपनी पारी के दौरान मैंने शुरू में समय लिया, क्योंकि मैंने वापसी के बाद ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. मैंने भरोसा रखा कि मैं मैच का रूख बदल सकता हूं. डेढ़ साल से खेलने का इंतजार कर रहा था.' ऋषभ पंत के इस बयान से उनके कुछ-कुछ इरादे साफ हो रहे हैं. ऋषभ पंत के निशाने पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 है.    


मैच के बाद दिया बड़ा बयान


ऋषभ पंत ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर लय हासिल की. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमने गलतियों से सीखने की बात की. मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर में कई चौके लगने के बाद वापसी की.’ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रविवार को आईपीएल मैच में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘पृथ्वी शॉ कड़ी मेहनत कर रहा है, हमने उसे मौका देने का सोचा और उसने इसका फायदा उठाया.’


ऋषभ पंत ने जीता फैंस का दिल 


बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर इस सीजन में अपना खाता खोल लिया. पिछले दो मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर (52 रन) और पृथ्वी शॉ (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतक से पांच विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पंत की 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को तेज गेंदबाज खलील अहमद (21 रन देकर दो विकेट) ने शुरुआती झटके दिए जिससे टीम उबर नहीं सकी और छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी.