RR Full Squad: 9 से किया किनारा, राजस्थान ने 5 प्लेयर्स पर खेला दांव, IPL 2024 के लिए ऐसा है पूरा स्क्वाड
IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. लेकिन मेगा टूर्नामेंट से पहले कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें बड़े झटके मिले हैं. उन्हीं में से एक नाम राजस्थान रॉयल्स का भी है. जिसने साल 2022 में फाइनल में गुजरात टाइटंस को टक्कर दी थी.
Rajasthan Royals squad: आईपीएल 2022 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. सभी टीमों ने अपने खेमें को तैयार कर लिया है. 17वें सीजन के लिए ऑक्शन में कुछ टीमों ने पैर पर कुल्हाड़ी मारी तो कुछ ने बड़े दांव खेले. इनमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शामिल है जिसने इस बार 5 बडे़ बदलाव किए हैं. राजस्थान ने ऑक्शन से पहले 9 प्लेयर्स को रिलीज किया था, जिसमें जेसन होल्डर और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी शामिल थे. लेकिन ऑक्शन के दौरान 5 प्लेयर्स पर राजस्थान की टीम ने पैसों की बारिश की है.
कौन रहा सबसे महंगा प्लेयर?
संजू सैमसन की टीम ने सबसे बड़ा दांव वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल पर खेला. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर 7 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए. इसके अलावा शुभम दुबे टीम के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे. इस अनकैप्ड बल्लेबाज को राजस्थान ने 5 करोड़ 80 लाख रुपये में अपने खेमें में शामिल किया. शुभम दुबे ने अभी तक 12 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 485 रन बनाए. अब देखना होगा इस सीजन में मौका मिलने पर शुभम कुछ खास करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.
RR को लगा बड़ा झटका
राजस्थान की टीम ने साल 2022 में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी टीम में शामिल किया था. कृष्णा पिछले सीजन में इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे. इस बार फिर उनकी किस्मत रूठी नजर आई. कृष्णा रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट का शिकार हुए, जिसके चलते वे इस बार भी टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे.
IPL 2024 से पहले राजस्थान का पूरा स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, कुनाल सिंह राठौर, टॉम कोहलर, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, यशस्वी जायसवाल, डोनोवन फेरीरा, रोवमैन पॉवेल, आबिद मुश्ताक, एडम जाम्पा, आवेश खान, कुलदीप सेन, नान्द्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.