IPL 2024: विदेश में होगा आईपीएल का दूसरा फेज? लोकसभा चुनाव के चलते BCCI ले सकता है बड़ा फैसला
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 7 फेजों में होने वाले आम चुनावों की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. इस बीच BCCI आईपीएल 2024 के दूसरे फेज को भारत से बाहर शिफ्ट कर सकता है.
Will IPL second phase to be shift from india?: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होनी है. लोकसभा चुनावों के चलते BCCI ने इसके पहले फेज के मुकाबलों का ऐलान किया है, जो 7 अप्रैल तक होने है. अब जब चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जोकि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. इसके बाद BCCI आईपीएल के दूसरे फेज को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL के दूसरे फेज को भारत से बाहर कराया जा सकता है.
BCCI ले सकता है फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे फेज का आयोजन करने का ऐलान कर सकता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के कुछ अधिकारी आईपीएल के दूसरे फेज को गल्फ देश में शिफ्ट करने की संभावना तलाशने के लिए यूएई में हैं. आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह बड़ा फैसला BCCI ले सकता है. भारतीय चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होनी है.
बाहर शिफ्ट हो सकता है दूसरा फेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ आईपीएल टीमों ने अपने खिलाड़ियों से पासपोर्ट जमा करने को कहा है. इससे आयोजन स्थल को भारत से बाहर शिफ्ट करने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. 2014 आईपीएल का पहला फेज भी आम चुनावों के कारण यूएई में आयोजित किया गया था. बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले फेज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें 21 मैच शामिल हैं. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है, जबकि इस शेड्यूल का आखिरी मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में होगा.
कोविड के चलते UAE में हुए था IPL
पिछली बार आईपीएल यूएई में 2020 में आयोजित किया गया था, जब भारत में कोविड महामारी ने पैर पसारे हुए थे. UAE के तीन स्थान - दुबई, अबू धाबी और शारजाह में मैचों का आयोजन किया गया था. वहीं, इससे पहले 2009 में आईपीएल का दूसरा सीजन खेला गया था. भारत में आम चुनावों के चलते इस सीजन को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट करना पड़ा था. ऐसे में इस बार के आईपीएल सीजन को भी चुनावों की तारीखों से क्लैश होने के चलते बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.