IPL 2025 Retentions: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले प्लेयर रिटेंशन की लिस्ट सामने आ चुकी है. 10 फ्रेंचाइजियों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रिलीज किए, जिनका नाम सुन फैंस को जोर का झटका लगा. इनमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत से लेकर कई खिलाड़ी शामिल हैं. आइए ऐसे 6 स्टार क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं, जिनका नाम सुन शायद आप भी हैरानी में पड़ जाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी-रोहित-कोहली समेत ये दिग्गज हुए रिटेन


एमएस धोनी और रोहित शर्मा को फिर से रिटेन किया गया है. वे क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ अपनी यात्रा जारी रखेंगे. सुपर किंग्स ने ‘अनकैप्ड प्लेयर’ नियम का इस्तेमाल करते हुए 4 करोड़ रुपये में धोनी को रिटेन किया. विराट कोहली 21 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बने रहे. जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ रुपये में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ बने हुए हैं.


इन 6 स्टार्स को किया गया रिलीज


श्रेयस अय्यर


श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की और आईपीएल खिताब जीतने के उनके 10 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिलीज करना का बड़ा फैसला लिया.


केएल राहुल


केएल राहुल आईपीएल में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कई टीमों के लिए खेला है. वह पंजाब किंग्स के लिए कुछ सीजन खेलने के बाद 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए. 2022 में वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो शतक लगाने के बाद उनके स्टैंडआउट बल्लेबाज थे. लेकिन आगामी आईपीएल से पहले उन्हें एलएसजी ने रिटेन नहीं किया है.


ऋषभ पंत


ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. 2016 में वे इस टीम में शामिल हुए और उनके लिए रन बनाते रहे. 2018 में उन्होंने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन बनाए. पंत 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले इस टीम के इकलौते बल्लेबाज भी हैं. वे 2021 में आईपीएल के पांचवें सबसे युवा कप्तान भी बने. हालांकि, आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया.


ईशान किशन


ईशान किशन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजों से डरे बिना खुलकर शॉट खेलते हैं. गुजरात लायंस के लिए खेलने के बाद किशन 2018 में मुंबई इंडियंस में चले गए और तुरंत ही अपनी छाप छोड़ी. लेकिन सात सीजन के बाद पांच बार की चैंपियन MI ने उन्हें रिलीज कर दिया. किशन आईपीएल में 2000 से अधिक रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के 6 बल्लेबाजों में से एक हैं.


मोहम्मद शमी


मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 8.03 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लेने के बाद पर्पल कैप जीती. लेकिन तेज गेंदबाज को चोट की समस्याओं का सामना करना पड़ा है. पिछले साल अहमदाबाद में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने एक भी मैच नहीं खेला है और अभी भी यह पता नहीं है कि वह कब वापसी करेंगे. शायद इस कारण से उन्हें गुजरात ने रिलीज करने का फैसला किया


युजवेंद्र चहल


युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह इस टूर्नामेंट में 200 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. लेकिन इस चार्ट में टॉप पर होने के बावजूद, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. अगर आगामी ऑक्शन में उन्हें बड़ी रकम मिलती है तो इससे कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.