IPL Auction 2024: IPL 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर फ्रेंचाइजियों में अभी से ही तगड़ी होड़ देखने को मिल रही है. आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. 4 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है, लेकिन उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा गया है. अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखना इन 4 खिलाड़ियों को बेहद भारी पड़ सकता है और नीलामी में वे अनसोल्ड भी रह सकते हैं.आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों पर-   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. केदार जाधव 


केदार जाधव ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 3 साल पहले खेला था. अगर केदार जाधव के IPL करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 95 IPL मैचों में 22.37 की खराब औसत से केवल 1208 रन ही बनाए हैं. इस दौरान केदार जाधव के बल्ले से सिर्फ 4 अर्धशतक ही निकले हैं. केदार जाधव ने IPL के पिछले 5 सीजन में 12, 55, 62, 162 और 24 रन बनाए हैं. केदार जाधव को 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ IPL 2024 की नीलामी में खरीददार मिलना मुश्किल है. 


2. स्टीव स्मिथ


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. स्टीव स्मिथ का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 128.09 का है, जो टी20 क्रिकेट के हिसाब से खराब माना जाता है. IPL 2024 की नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपए का बेस प्राइज रखना स्टीव स्मिथ को भरी पड़ सकता है. टी20 क्रिकेट में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए स्टीव स्मिथ IPL 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं. 


3. हैरी ब्रूक


इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस बार IPL 2024 की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है. हैरी ब्रूक से पिछले आईपीएल सीजन में बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. हैरी ब्रूक ने IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इस लीग में अपना डेब्यू किया था. हैरी ब्रूक ने IPL 2023 के 11 मैचों में 21.11 की खराब औसत से केवल 190 रन ही बनाए हैं. इस दौरान हैरी ब्रूक के बल्ले से सिर्फ 1 शतक ही निकला था.


4. शॉन एबॉट


ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शॉन एबॉट ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. शॉन एबॉट ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में 3.5 ओवरों में 43 रन लुटाए थे. शॉन एबॉट ने इसके बाद तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 3 ओवरों में 56 रन पानी की तरह बहा दिए थे. शॉन एबॉट ने इस बार IPL 2024 की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है. शॉन एबॉट को 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ IPL 2024 की नीलामी में खरीददार मिलना मुश्किल है.