IPL 2025: टॉप बेस प्राइस में पंत-राहुल और अय्यर, बेन स्टोक्स आउट, ऑक्शन में दिखेगा 42 साल का खूंखार प्लेयर
IPL Auction 2025 Base Price: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए दुनिया भर से 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों से बात करके आईपीएल प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट करेगा.
IPL Auction 2025 Base Price: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए दुनिया भर से 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों से बात करके आईपीएल प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट करेगा. 10 टीमों के पास कुल 204 जगह ही खाली है. इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अगले साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे. उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. दूसरी ओर, उनके साथी और दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में एक 42 साल के जेम्स एंडरसन ने पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने की मंशा जताई है. उन्होंने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
टॉप बेस प्राइस में ये दिग्गज
रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में वे सभी मार्की भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रैंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर 2 करोड़ की टॉप बेस प्राइस में हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स, राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स और अय्यर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. इन तीनों के साथ भारत के दो दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी इसी बेस प्राइस में हैं.
शमी और ये भारतीय भी टॉप बेस प्राइस में
पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेलने वाले फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने भी 2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्ट्रेशन कराया है. शमी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया था. टॉप बेस प्राइस में भारत के खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों के लिए होगी 'लड़ाई', 20 करोड़ से ज्यादा की लग सकती है बोली
75 लाख रुपये के बेस प्राइस में पृथ्वी और सरफराज
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में रजिस्ट्रेशन कराया है. सरफराज पिछली बार नहीं बिके थे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपना नाम दिया है. उनके साथ इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर भी हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट और रोहित से बेहतर है इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, फिर भी सेलेक्टर्स ने टीम से कर दिया बाहर
पहली बार आईपीएल के लिए तैयार एंडरसन
2014 के बाद से अब तक एक भी टी20 मैच नहीं खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में शामिल हुए हैं. वह अब तक अपने करियर में आईपीएल नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह इन दिनों इंग्लैंड के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका भी शामिल हैं. वह ग्लोबल टी20 कनाडा में ब्रैम्पटन से खेले थे. 24 वर्षीय ड्रेका को हाल ही में यूएई में होने वाले आईएलटी20 के आगामी सीजन के लिए एमआई एमिरेट्स ने चुना था.
ये भी पढ़ें: Analysis: ऑस्ट्रेलिया से विराट को खास 'प्यार', 8 टीमों के खिलाफ औसत 40 से ज्यादा, हैरान करने वाले हैं रिकॉर्ड
किस टीम के पास कितना पर्स
प्रत्येक टीम के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है. रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास मेगा ऑक्शन में खर्च करने के लिए सबसे बड़ा पर्स (110.5 करोड़ रुपये) बचा है. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटंस (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जाएंट्स (69 करोड़ रुपये) चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइटराइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) हैं.