नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल आईपीएल का टाइटल स्‍पॉन्‍सर बदला जा चुका है. आईपीएल के आयोजकों ने चीन की कंपनी वीवो से टाइटल स्‍पॉन्‍सर छीन कर अब भारत की कंपनी टाटा को दे दिया है. वीवो ने खुद ही अपना नाम आईपीएल के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के रूप में वापस ले लिया है. 


टाटा को मिली जिम्मेदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह इस साल से चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का प्रायोजक होगा. आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई को बताया, ‘हां , टाटा समूह अब आईपीएल का प्रायोजक होगा.’


 



चीन से चल रहा था विवाद


वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रुपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था. उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था. वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया.