Fan Seat Missing Video: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच खेला गया. इस मैच में मेजबान हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच से एक वाकया सामने आया है, जिसे जानकार आप भी सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. इस आईपीएल मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन को को तब झटका लगा जब उसे पता चला कि उसकी बुक की हुई सीट मिसिंग है. इस शख्स ने अपने टिकट के लिए 4500 रुपए दिए थे और इसे खड़े होकर मैच का लुत्फ उठाना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैन को लगा झटका


सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मैच में एक शख्स को तब तगड़ा झटका लगा, जब उसे पता चला कि उसकी बुक की हुई सीट 'गायब' है. जुनैद अहमद नामा के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में अपनी निराशा व्यक्त की, जब उन्हें पता चला कि उनकी सीट नंबर जे 66 मिसिंग है. इस सीट के लिए उन्होंने 4.5 हजार रुपये का भुगतान किया था और वह स्टैंड्स में मौजूद नहीं थी. उन्होंने अपने पोस्ट में रिफंड मांगा, क्योंकि 'मिसिंग सीट' के चलते उन्हें मैच खड़े होकर देखना पड़ा.



शेयर किया पोस्ट


शख्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'निराश हूं कि मैंने टिकट बुक किया था और स्टैंड में नंबर J66 था. यह बताते हुए खेद है कि सीट मौजूद नहीं है और मुझे खड़े होकर मैच का आनंद लेना पड़ा. क्या मुझे इसके लिए रिफंड और कंपेंशेसन मिलेगा?' उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. हालांकि, कहानी में एक ट्विस्ट तब आया जब जुनैद ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि गायब सीट बाद में J69 और J70 सीटों के बीच इन्निंग्स ब्रेक के दौरान मिल गई. उन्होंने गलत सीट नंबर दिखाते हुए एक तस्वीर अपलोड की और कहा, 'किसी ने इसमें गड़बड़ी की.'


CSK को मिली हार


राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए CSK-SRH के इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 166 रन का लक्ष्य दिया. टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 11 गेंद रहते जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की इस जीत में ट्रेविस हेड ने 31 रन और अभिषेक शर्मा ने 37 रन का योगदान दिया. वहीं, ऐडन मारक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन (10 रन) और नितीश रेड्डी (14 रन) नाबाद रहे. रेड्डी के बल्ले से विनिंग छक्का निकला.