हैदराबाद: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि पहली गेंद से किसी भी चुनौती की तैयारी और स्थिति की बेहतर समझ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो सबसे सफल कप्तान बनाती है. खेल के प्रति धोनी की समझ से सभी वाकिफ हैं जबकि राष्ट्रीय टीम के कार्यवाहक कप्तान की भी भूमिका निभा चुके रोहित काफी सफल रहे हैं. रोहित ने अब तक जिन चार आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी की है उनमें से चारों में टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुलकर ने रविवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे (रोहित और धोनी) काफी तेज हैं. धोनी वर्षों से कप्तान की भूमिका निभा रहा है और रोहित बेहद सफल रहा है. इसलिए खेल को पढ़ने की क्षमता और स्थिति की समझ उन्हें विशेष कप्तान बनाती है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘धोनी के साथ हमने देखा है कि उसमें मैच स्थिति को पढ़ने की क्षमता है और रोहित भी यह साबित कर रहा है (कि उसे स्थिति की समझ है). दोनों कप्तान पहली गेंद से ही तत्पर रहते हैं.’’


तेंदुलकर ने पिछले कुछ वर्षों में टीम के साथ जुड़े युवा क्रिकेटरों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘सभी नयी पीढ़ी के कौशल और मैदान से बाहर शाट खेलने की क्षमता का लुत्फ उठा रहे हैं. शानदार प्रतिभा दिख रही है.’’


मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया.


चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.


(इनपुट-एजेंसी)