IND Vs AUS: बुमराह पर महिला कमेंटेटर ने किया नस्लीय कमेंट, फैंस ने सोशल मीडिया पर लताड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय कमेंट कर इंग्लिश स्पोर्ट्स कमेंटेटर ईशा गुहा बुरी फंस गई हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें लताड़ दिया.
Racist comment on Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय कमेंट कर इंग्लिश स्पोर्ट्स कमेंटेटर ईशा गुहा बुरी फंस गई हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें लताड़ दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान इस कमेंटेटर ने बुमराह पर नस्लीय टिपण्णी की, जिसके बाद गुस्साए फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर आड़े हाथों ले लिया.
बुमराह को लेकर क्या कहा?
दूसरे दिन के खेल के शुरुआती आधे घंटे में ही बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह के इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली काफी प्रभावित हुए. उन्होंने फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए कहा, 'Bumrah, today: five overs, 2-4. (बुमराह ने पांच ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए)' तो, यही लहजा है और यही आप पूर्व कप्तान से चाहते हैं.' ली के इस स्टेटमेंट के जवाब में ईशा गुहा ने बुमराह को 'primate' कह दिया. इस कमेंटेटर ने आगे कहा, 'वह MVP (Most Valuable Player) हैं, है न? Most valuable primate, जसप्रीत बुमराह.' बता दें कि Primate बंदरों की एक प्रजाति को कहा जाता है. ईशा गुहा के इस कमेंट पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.
मंकीगेट कांड की दिलाई याद
ईशा गुहा के इस कमेंट ने मंकीगेट कांड की याद दिला दी. यह घटना 2008 के कुख्यात 'मंकीगेट' विवाद से मिलती जुलती है, जब दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर उन्हें 'बंदर' कहकर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.
बुमराह ने खोला पंजा
बात करें दूसरे दिन के खेल की तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में है. ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शानदार शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 405/7 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पंजा खोला. बुमराह ने 72 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिसमें शतकवीर स्मिथ और हेड भी शामिल हैं.