IND W vs PAK W: पाकिस्तान का बुरा हाल! भारत ने दिन में दिखाए तारे, 8 ओवर में ही जीत लिया टी20 मैच
Advertisement
trendingNow12559584

IND W vs PAK W: पाकिस्तान का बुरा हाल! भारत ने दिन में दिखाए तारे, 8 ओवर में ही जीत लिया टी20 मैच

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को ACC अंडर-19 एशिया कप मैच में करारी शिकस्त दी है. टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान से मिला टारगेट 8 ओवर के अंदर ही चेज कर लिया.

IND W vs PAK W: पाकिस्तान का बुरा हाल! भारत ने दिन में दिखाए तारे, 8 ओवर में ही जीत लिया टी20 मैच

IND W vs PAK W, Women's U19 Asia Cup: मलेशिया में ACC महिला अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इसकी शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. निकी प्रसाद की अगुवाई में टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने इस ओपनिंग मैच में 9 विकेट से प्रचंड जीत दर्ज की. पाकिस्तान से मिले 68 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 7.5 ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया. जी कमलिनी को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

पाकिस्तान का सरेंडर

पाकिस्तान की कप्तान जूफिशां अय्याज ने टॉस जीतकर पहला बैटिंग का फैसला किया, जो टीम के पक्ष में नहीं रहा. भारत की दमदार बॉलिंग के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजी फुस्स साबित हुई. पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 67 रन ही जोड़ सके. सोनम यादव ने गेंद से कमाल करते हुए चार पाकिस्तानियों को पवेलियन भेजा. अपने चार ओवर के स्पेल में सोनम ने सिर्फ 6 रन देकर यह विकेट चटकाए.

कमलिनी का चला बल्ला

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने आसानी से जीत दर्ज की. भारत की ओर से जी कमलिनी ने 29 गेंदों में 44 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके साथ सनिका छलके 19 रन बनाकर नाबाद रहीं. जी तृषा के रूप में भारत का एक विकेट गिरा. पाकिस्तान के गेंदबाज सिर्फ एक ही विकेट चटकाने में कामयाब हुए. भारत ने मैच को लंबा न खींचते हुए आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पाकिस्तान: कोमल खान (विकेटकीपर), फिजा फियाज, महम अनीस, रवैल फरहान, अरीशा अंसारी, जूफिशां अय्याज (कप्तान), फातिमा खान, कुरतुलैन, महनूर जेब, रोजिना अकरम, अलीसा मुख्तियार.

भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), जी तृषा, सानिका छलके (उप-कप्तान), भाविका अहिरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसौदिया, आयुषी शुक्ला, एमडी शबनम.

Trending news