WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. ये मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका है. अब टीम इंडिया में एक घातक गेंदबाज की वापसी होती नजर आ सकती है, जो टीम को इस फाइनल मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिग्गज की होगी वापसी!


ऑस्ट्रेलया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए आईपीएल-2023 के 28वें मैच में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग-11 में 719 दिन बाद इस दिग्गज को मौका दिया है. हालांकि, ईशांत ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 2 विकेट लिए. अगर आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. 


इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेलेक्टर्स  7 मई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि BCCI को WTC फाइनल के लिए 7 मई तक टीम जमा करनी है. वहीं, 22 मई को टीम में आखिरी बदलाव की समय सीमा है गौरतलब है कि पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए पांच सदस्यीय टीम की जगह चार चयनकर्ताओं ने टीम चुनी थी और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. शिव सुंदर दास के अलावा श्रीधरन शरथ, सुब्रतो बनर्जी और सलिल अशोक अंकोला इस टीम का चयन करेंगे.


ऐसा रहा है टेस्ट करियर 


ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट हैं. उनका बेस्ट स्पेल एक पारी में 74 रन देकर 7 विकेट रहा है, जबकि 108 रन देकर 10 विकेट उनका मैच एक मैच का बेस्ट स्पेल रहा है. आखिरी बार ईशांत 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|