बुमराह और मलिंगा तक नहीं कर पाए ये कारनामा, 23 साल के राशिद ने किया कमाल
ICC टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, भले ही टीम को हार का मिली हो, लेकिन अफगानी स्पिनर राशिद खान ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अबुधाबी: ICC टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए. जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भले ही अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई हो, लेकिन अफगानी स्पिनर राशिद खान ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
स्पिनर ने बनाया ये रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 400वां विकेट का आंकड़ा पूरा किया है. यह 23 वर्षीय स्पिनर न्यूजीलैंड की पारी के नौवें ओवर में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट करके इस मुकाम पर पहुंचा है. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट पूरे किए हैं.
चौथे गेंदबाज बने राशिद खान
उन से पहले केवल तीन अन्य गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है. ड्वेन ब्रावो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 364 मैचों में इसे हासिल किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर के नाम टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट है. उनके नाम 512 मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर इमरान ताहिर (320 मैचों में) तीसरे नंबर सुनील नारायण (362 मैचों में) भी शामिल हैं. राशिद खान 298 मैचों में 400 विकेट हासिल किए हैं.
खतरनाक गेंदबाज हैं राशिद खान
टी20 क्रिकेट में राशिद खान का ही सिक्का चलता है. बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनकी गेंदों को खेलने से डरता है. राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. UAE की पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं जहां राशिद खान ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर ढाया है. राशिद की लेग ब्रेक और गुगली को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है.