कहीं खुशी... कहीं गम, बुमराह-शमी पर आया ताजा अपडेट, कौन संभालेगा टीम इंडिया की बागडोर?
Jasprit Bumrah and Mohammed Shami Update: टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंजरी कंसर्न बड़ा सवालिया निशान है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी को एकसाथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन जब शमी की वापसी की उम्मीद जागी तो बुमराह ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है.
Jasprit Bumrah and Mohammed Shami: टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंजरी कंसर्न बड़ा सवालिया निशान है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी को एकसाथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन जब शमी की वापसी की उम्मीद जागी तो बुमराह ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है. जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में जकड़न के चलते बीच मैच छोड़कर चले गए थे. अब उन्हें रिकवर होने में कुछ समय लग सकता है.
वापसी को तैयार शमी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में वापसी कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शमी की वापसी की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. नवंबर 2023 में विश्व कप फाइनल के बाद से शमी की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी शमी ने इंतजार कराया, लेकिन अब एक्शन में दिखने के लिए तैयार हो चुके हैं.
शमी कितने फिट?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है. उनकी दाहिनी एड़ी में इंजरी हुई थी जो अब ठीक हो चुकी है. लेकिन उनके घुटने में हल्की सूजन है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनपर रिस्क नहीं लिया गया था. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शमी खुद को आजमाते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें.. अटूट रिकॉर्ड: 121 गेंद और 0 रन... भारत के पास था क्रिकेट इतिहास का सबसे कंजूस गेंदबाज, रनों की भीख मांगते रहे बल्लेबाज
बुमराह पर क्या है अपडेट?
रिपोर्ट की माने बीजीटी के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रेस्ट पर रहेंगे. बुमराह के साथ स्थिति अनिश्चित बनी हुई है क्योंकि चयनकर्ता एनसीए प्रबंधकों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी तक बुमराह के फिट होने की पूरी उम्मीद है. लेकिन इससे पहले उन्हें एनसीए से मंजूरी की आवश्यकता होगी. बुमराह के भी जल्द ही एनसीए में रिपोर्ट करने की उम्मीद है. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पहले टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम को टक्कर देने को तैयार है.