दुबई: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने 157 रनों से शानदार जीत हासिल की. हर जगह विराट सेना की तारीफ हो रही है और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें रैंकिंग मिला है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है. 


रैंकिंग में बुमराह को हुआ फायदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने मैच जीतने वाले स्पैल के बाद एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए.  बुमराह ने अपने रिवर्स स्विंग के शानदार स्पैल से ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया था जिससे टीम को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में मदद मिली. 


शार्दुल ठाकुर ने लगाई लंबी छलांग


बल्लेबाजों में शार्दुल ठाकुर दो अर्धशतकों की मदद से 59 पायदान की छलांग से 79वें स्थान पर पहुंच गये. वहीं ठाकुर ने मैच में चार विकेट की बदौलत गेंदबाजों की सूची में भी सात पायदान के फायदे से 49वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.


ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. भारतीय स्पिनर आर अश्विन दूसरे स्थान पर कायम है जबकि वह इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक चारों टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बने हैं.


रोहित से काफी पीछे हुए कोहली


बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहले स्थान पर बरकरार हैं. रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली छठे स्थान पर हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन की मैच विजयी पारी खेली थी जिससे अब उनके और कोहली के बीच रेटिंग अंक का अंतर सात से बढ़कर 30 हो गया है.


अश्विन आल राउंडर सूची में एक पायदान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आल राउंडर सूची में शीर्ष पर हैं.