Jasprit Bumrah: बुमराह ने अपने ही कप्तान को बॉल मारकर किया घायल, Video देख आप भी जाएंगे चौंक
India vs Leicestershire Practice Match: टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुमराह की तेज रफ्तार गेंद ने एक कप्तान को घायल किया है.
India vs Leicestershire Practice Match: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर के बीच 4 दिनों का प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी से अपने ही कप्तान को घायल करते दिखाई दिए हैं.
बुमराह ने किया कप्तान का घायल
इस प्रैक्टिस मैच ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सामना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी से हुआ. इसी दौरान बुमराह की एक गेंद रोहित को चोटिल करते-करते बची. बुमराह की एक घातक गेंद रोहित शर्मा के पेट में जा लगी. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें बुमराह की ये घातक गेंद
बड़ी पारी खेलने में रहे फेल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वॉकर की गेंद पर कैच आउट हुए.
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
टीम इंडिया (Team India) इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन केएस भरत के बल्ले से निकले, वे 111 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली.
प्रैक्टिस मैच के लिए दोनों टीमें:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
लीसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.