Jasprit Bumrah Update: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी ने सभी टेंशन को बढ़ा रखा है. सिडनी टेस्ट में पीठ की ऐंठन के चलते वह बीच मैच से बाहर हुए. अब चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी को लेकर भी संशय बन चुका है. वर्ल्ड कप विनिंग टीम के फिजियो ने बुमराह के लिए बड़ी चेतावनी दे दी है. स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 32 विकेट लेकर सीरीज के हीरो साबित हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व ट्रेनर ने दिया अपडेट


सिडनी में अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह को चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्कैनिंग के लिए जाना पड़ा था. इससे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है. भारत के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जोखिम में नहीं डालना चाहिए.


क्या बोले पूर्व ट्रेनर?


श्रीनिवासन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बुमराह की इंजरी को लेकर कहा, 'बुमराह एक खजाना हैं और उन्हें सावधानी से संभाला जाना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया का अंत नहीं है. अगर थोड़ा भी संदेह है, तो उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए. लगातार पांच टेस्ट मैच उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कभी नहीं खेले हैं.' 


ये भी पढ़ें.. बुमराह ही नहीं.. इंग्लैंड सीरीज से बाहर टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी कटेगा पत्ता?


इंजरी पर दिया ये अपडेट?


उन्होंने आगे कहा, 'अगर यह सिर्फ़ ऐंठन है, तो वह फिट होना चाहिए. वास्तव में, वह घर वापस जाने के लिए फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही ठीक महसूस कर रहा होगा. लेकिन मैं इसके बारे में इतना निश्चित नहीं हूं. चोट तनाव से संबंधित है जो बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेलने का रिजल्ट है. अगर यह तनाव फ्रैक्चर से संबंधित ग्रेड 1 से ग्रेड 3 की चोट के बीच है तो इसे ठीक होने में एक से छह महीने तक का समय लग सकता है.'