IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को मोहाली टी20 में क्यों नहीं दिया मौका? हार्दिक पंड्या ने बताई वजह
India vs Australia 1st T20I : स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में मौका नहीं मिला. चोट के कारण बुमराह एशिया कप-2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद इस बारे में बात की.
Hardik Pandya on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया को मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच (IND vs AUS 1st T20I) में ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को चार विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में मौका नहीं दिया गया. वह चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस मैच के बाद बुमराह के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज को चोट से उबरकर वापसी के लिए टीम पर्याप्त समय देगी.
'ज्यादा दबाव नहीं डालेगी टीम'
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर टीम ज्यादा दबाव नहीं डालेगी. उन्होंने ने साथ ही कहा कि बुमराह को चोट से उबरकर वापसी करने के लिए टीम इंडिया पर्याप्त समय देगी. पीठ की चोट के कारण बुमराह एशिया कप-2022 का भी हिस्सा नहीं बन सके थे. इस स्टार पेसर को टी20 विश्व कप टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
हार्दिक बोले- देश में सर्वश्रेष्ठ हैं ये 15 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में नाबाद 71 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह (बुमराह) क्या कर सकते हैं और हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती हैं (गेंदबाजी के बारे में) लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है. हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है. ये देश में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं. जसप्रीत के टीम में ना होने से काफी फर्क पड़ता है. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और खुद पर ज्यादा दबाव ना डाला जाए.’
हार्दिक की तूफानी पारी, फिर भी हारा भारत
हार्दिक पंड्या ने मोहाली में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 30 गेंदों पर 71 रनों की अपनी नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए. उनके अलावा केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 55 रन जोड़े और अपनी पारी में चार चौके, तीन छक्के जड़े. भारत ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर कैमरन ग्रीन ने 30 गेंदों पर 61 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर