इस धाकड़ भारतीय क्रिकेटर को हर फॉर्मेट में खेलने का हक, विरोधी टीम की नाक में करता है दम
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज क्रिकेटर एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने उस भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ की है जो कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसी धारदार बॉलिंग करते हैं.
पार्ल: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ करते हुए कहा कि 28 साल भारतीय तेज गेंदबाज के पास खेल के सभी फॉर्मेट में खेलने का बेहतरीन टैलेंट है, जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ करता है.
बुमराह-रबाड़ा बने डोनाल्ड की पसंद
एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने टेलीग्राफ से कहा, ‘दो खिलाड़ी जिन्हें मैं सभी फॉर्मेट में टॉप पर रखूंगा, वो हैं कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). लेकिन सभी प्रारूपों के मामले में जो सबसे अलग होगा वह बुमराह है. सभी फॉर्मेट के लिए खुद को ढालने क्षमता उन्हें बेहतरीन गेंदबाज बनाती है. उनके पास खेल के सभी प्रारूपों में शानदार काबिलियत है.’
'बुमराह की तकनीक शानदार'
एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने आगे कहा, ‘बुमराह बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी करते हैं, जिससे देखना मुझे अच्छा लगता है. वह कलाई का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं जो इस समय खेल में कोई और नहीं कर पाता है.’
यह भी पढ़ें- इस इंडियन क्रिकेटर को वनडे में साढ़े 4 साल बाद मिली पहली कामयाबी, विराट कोहली ने किया था इग्नोर
तीनों फॉर्मेट खेलें बुमराह
एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज को तीनों फॉर्मेट में प्लेइंग 11 में चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुमराह और अन्य भारतीय गेंदबाज दूसरे और तीसरे टेस्ट के कुछ स्टेज में लय से भटक गए, जिसके कारण भारत शुरुआती मैच जीतने के बाद भी सीरीज हार गया था.
पहले वनडे में भी दिखा जलवा
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की. पार्ल (Paarl) शहर को बोलैंड पार्क (Boland Park) में उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पैल में 4.80 की इकॉनमी रेट से 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.