कहां गया वो पाकिस्तान.. 2 बल्लेबाजों के वर्ल्ड रिकॉर्ड, जहां विराट-रोहित का पहुंचना भी मुश्किल
Unbreakable Pakistan Record: पाकिस्तान, वो देश जिसका क्रिकेट जगत में एक दौर में खासा दबदबा था. लेकिन इन दिनों पाकिस्तान टीम को भीगी बिल्ली कहें या फिर फिसड्डी वो भी कम होगा. हम पुराने दौर के पाकिस्तान की बैटिंग की चर्चा करने वाले हैं जब दो बल्लेबाजों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया था.
Unbreakable Record: पाकिस्तान, वो देश जिसका क्रिकेट जगत में एक दौर में खासा दबदबा था. लेकिन इन दिनों पाकिस्तान टीम को भीगी बिल्ली कहें या फिर फिसड्डी वो भी कम होगा. पाकिस्तान टीम की हालत इतनी नाजुक है कि टीम अपने ही घर में बांग्लादेश जैसी टीम से जीत के लिए तरसती नजर आई. हम पुराने दौर के पाकिस्तान की बैटिंग की चर्चा करने वाले हैं जब दो बल्लेबाजों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया था. ऐसा रिकॉर्ड जहां मॉडर्न क्रिकेट के नामी विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज सालों से इसे नहीं छू पाए हैं.
महीनेभर गेंदबाजों में थी बल्लेबाज की दहशत
जावेद मियांदाद, जो पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक रहे. मियांदाद ने एक के बाद कई रिकॉर्ड बनाए जिसमें से कुछ आज भी कायम हैं. साल था 1987 जब मियांदाद अपनी पीक पर थे और महीनेभर लगातार बड़ी-बड़ी टीमों के गेंदबाजों की कुटाई कर डाली. उनकी फॉर्म देख गेंदबाजों में दहशत फैल गई थी. वह साल 1987 था जब मियांदाद ने वनडे में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. इसकी बराबरी आज भी कोई नहीं कर पाया है.
ये भी पढ़ें.. 847 गेंदे.. 13 घंटे बैटिंग, क्रीज पर 'अंगद' की तरह जमा रहा बेरहम बल्लेबाज, गिड़गिड़ाते रहे गेंदबाज
मियांदाद ने ठोकी थी 9 फिफ्टी
जावेद मियांदाद ने लगातार वनडे में 9 अर्धशतक या उससे ज्यादा रन ठोके. उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ एक के बाद एक जोरदार पारियां खेलीं. जिसमें 2 शतक भी शामिल थे. मियांदाद ने 78*, 74*, 60, 52*, 113, 71*, 68 और 103 रन की पारियों को अंजाम दिया था. आज भी उनके नाम वनडे में लगातार सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इमाम-उल-हक दूसरे बल्लेबाज
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इमाम-उल-हक ने भी मियांदाद की तरह ही लय पकड़ी थी. लेकिन उनके रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाए. इमाम ने लगातार 7 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर किया था, जिसमें 2 शतक शामिल थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पारियां खेली थीं. इस दौरान इमाम ने 103, 106, 89*, 65, 72 और 62 के स्कोर किए थे.