GT vs CSK Match: गुजरात टाइटंस की टीम को चेपॉक स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 15 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान डिजिटल माध्यम से आईपीएल 2023 का प्रसारण कर रहे जियो सिनेमा ने बीते सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. क्वालीफायर-1 के हाई-वोल्टेज मैच के दौरान रिकॉर्ड 2.50 करोड़ लोगों ने एक साथ लाइव मैच का लुत्फ उठाया. जियो सिनेमा के इतिहास में यह किसी भी मैच का लाइव प्रसारण देखने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इस मुकाबले ने एक महीने पुराने आईपीएल मैच के दौरान बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूट गया रिकॉर्ड


महेंद्र सिंह धोनी के मैचों को देखने के लिए हमेशा से ही एक अलग तरह का उत्साह फैन्स के बीच होता है. ऐसे में सीएसके के मुकाबलों के दौरान व्यूअरशिप अपने बाप ही बढ़ जाती है. अप्रैल के महीने में 17 तारीख को सीएसके का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ था. उक्त मैच के दौरान जियो सिनेमा पर 2.40 करोड़ लोगों ने एक साथ लाइव आईपीएल मैच का लुत्फ उठाया था. अब क्वालीफायर-1 के दौरान 2.50 करोड़ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनकर सामने आया है.


गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. सीएसके ने अपने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. खिताबी मैच में जगह बनाने के लिए हो रहे इस मुकाबले के दौरान लक्ष्य का पीछा कर रही जीटी की टीम 15 रन से हार गई. हार्दिक पंड्या की टीम के पास अब भी क्वालीफायर-2 के माध्यम से फाइनल में जगह बनाने का मौका है.