Joe Root 34th Test Century : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया. रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां टेस्ट ठोका और इसके साथ ही वह देश के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज एलिस्टर कुक (33) के नाम था. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद रूट का बल्ला नहीं रुका और दूसरी पारी में उन्होंने और तेज बल्लेबाजी करते हुए लगातार शतक जमाया. इस शतक के साथ उन्होंने ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर के 34-34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूट का लॉर्ड्स में धमाका


रूट ने दूसरी पारी में 10 चौकों की मदद से 121 गेंदों में 103 रन बनाए. लॉर्ड्स में रूट के बल्ले से दोनों पारियों में निकले शतक उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक हैं. अब वह इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज एलिस्टर कुक को इस मामले में पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने 161 मैचों में 33 शतक बनाए थे. 33 साल के रूट ने करियर का 34वां टेस्ट शतक जमाया और सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. इन दिग्गजों ने अपने इंटरनेशनल करियर में 34-34 टेस्ट शतक बनाए थे.



इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक


34 - जो रूट
33 - एलिस्टेयर कुक
23 - केविन पीटरसन
22 - वैली हैमंड
22 - कॉलिन काउड्रे
22 - ज्योफ्री बॉयकॉट
22 - इयान बेल 


एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज


7 - जो रूट, लॉर्ड्स में
6 - ग्राहम गूच, लॉर्ड्स में
6 - माइकल वॉन, लॉर्ड्स में



लॉर्ड्स में दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले बल्लेबाज


जो रूट (143 और 103) ने इस मैच दोनों पारियों में शतक जमाया. इसके साथ ही वह लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं. सबसे पहले वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली (106 और 107) ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. इसके बाद 1990 में ग्राहम गूच (333 और 123) ने भारत के खिलाफ ऐसा किया. तीसरी बार 2004 में माइकल वॉन (103 और 101) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह करिश्मा किया.


लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक


106 और 107 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1939
333 और 123 - ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1990
103 और 101* - माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2004
143 और 103* - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, 202