शतक पर शतक! 13 पारियां.. 1000 रन, इंटरनेशनल क्रिकेट में आया दूसरा `ब्रैडमैन`, बल्ले से मचा रहा तूफान
इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे ब्रैडमैन की एंट्री हो चुकी है. 25 साल का यह बल्लेबाज शतक पर शतक ठोक रहा है और रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए जा रहा है. जानकार हैरानी हो सकती है कि अभी तक इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 8 ही टेस्ट मैच खेले हैं और उपलब्धियां ऐसीं कि दिग्गजों की लिस्ट में नाम जुड़ चुका है.
डॉन ब्रैडमैन, वो सर्वकालिक महान बल्लेबाज जिसके आगे धुरंधर से धुरंधर गेंदबाज बेबस नजर आए. इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड सेट किए. अब 25 साल का एक बल्लेबाज ब्रैडमैन के अंदाज में ही टेस्ट क्रिकेट में आगे बढ़ रहा है. अब तक खेले सिर्फ 8 टेस्ट मैचों में इस युवा बल्लेबाज ने कुछ ऐसी उपलब्धियां और रिकॉर्ड्स नाम कर लिए, जो ब्रैडमैन के नाम ही थे. सोशल मीडिया पर फैंस तो इस युवा को दूसरा ब्रैडमैन कह रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर यह है कौन जो डेब्यू के बाद से शतक पर शतक और रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए जा रहा है.
25 साल के बल्लेबाज का तूफान
यहां हम जिस युवा बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उनका नाम है कामिन्दु मेंडिस. श्रीलंका का यह स्टार टेस्ट डेब्यू के बाद से ही गदर मचा रहा है. उनके आंकड़े कुछ ऐसे हैं, जो महान ब्रैडमैन के करियर की शुरुआत में रहे. अब तक 8 मैचों में 13 पारियां खेल चुके मेंडिस ने 1000 से ऊपर रन टेस्ट क्रिकेट में बना लिए हैं. इस दौरान 5 शतक भी ठोक चुके हैं. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा किया. इसके साथ ही मेंडिस ने महानतम ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
ये भी पढ़ें : कानपुर में अश्विन ने रचा इतिहास... तोड़ा कुंबले का महारिकॉर्ड, सिर्फ मुरलीधरन ही आगे
ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी
दरअसल, 5वां टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे किए. इसके साथ ही मेंडिस ने सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली. ब्रैडमैन ने 13 पारियों में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे. अब मेंडिस ने भी इतनी ही पारियां खेलते हुए यह आंकड़ा छुआ. इतना ही नहीं, मेंडिस ने 13 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी ब्रैडमैन की बराबरी की. ब्रैडमैन ने 5 शतक बनाए थे और मेंडिस के नाम भी इतने ही शतक हैं.
ये भी पढ़ें : कोहली का जबरा फैन! 7 घंटे में चलाई 58 KM साइकिल, 15 साल का लड़का पहुंचा कानपुर
नाबाद रहे मेंडिस
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कामिन्दु मेंडिस को कोई आउट ही नहीं कर पाया. इस युवा बल्लेबाज ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 182 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70 से ऊपर का रहा. जाहिर है जिस अंदाज में यह युवा बैटिंग कर रहा है, अगर ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी जारी रहा तो कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है और तमान उपलब्धियां अपने नाम कर सकता है.
कुमार संगाकारा ने किया पोस्ट
श्रीलंका के महान क्रिकेटर्स में शुमार कुमार संगाकारा भी कामिन्दु मेंडिस के कायल हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, 'कामिन्दु मेंडिस, महान बनने की शुरुआत.'