कोलकातारणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में रविवार को कर्नाटक और विदर्भ के बीच मुकाबला दिल्चस्प होने की उम्मीद है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गर्डन्स स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेंगी. दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. विदर्भ को उम्मीद है कि भारतीय टीम का हिस्सा उमेश यादव इस मैच में उसके लिए खेलेंगे, हालांकि इस बात पर अभी संशय बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनय कुमार के नेतृत्व वाली आठ बार की विजेता कर्नाटक दो सीजन बाद सेमीफाइनल में खेल रही है. उसने मुंबई को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. कर्नाटक ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.


अद्भुत है कोहली-अनुष्का की जोड़ी, मीडिया की वजह से शादी के लिए गए इटली: सानिया


इस पूरे सीजन में उसकी मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ की जोड़ी ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. मयंक ने अभी तक 1,142 रन बनाए हैं और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 


 गेंदबाजी में ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने 34 विकेट लेकर अपनी विपक्षी टीमों के लिए मुसिबत खड़ी कर रखी है. लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. इन चार खिलाड़ियों से विदर्भ को बचकर रहना होगा. 


यूफेई को हराकर पीवी सिंधु दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में


कर्नाटक के कप्तान भी विदर्भ के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मुंबई के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. 
मैच से पहले विनय ने कहा, "हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी है. विकेट पर घास है. मैच से पहले वो घास हटा देंगे. आमतौर पर कोलकाता की विकेट तेज गेंदबाजों की मददगार होती है. मैं यहां हमेशा गेंदबाजी का लुत्फ उठाता हूं."


 विदर्भ पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. उमेश उसके लिए खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर अभी भी उलझन की स्थिति बनी हुई है. उमेश इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फीजियोथेरेपी करा रहे हैं ताकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वह पूरे तरोताजा हो सकें. 


उमेश ने इस साल दो रणजी मैच छत्तीसगढ़ और सर्विसेज के साथ खेले थे और नौ विकेट लिए थे. उसके लिए एक और चिंता की बात यह है कि वह अपने तेज गेंदबाज ललित यादव के बिना उतरेगी. ललित मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें रजनीश गुरबानी, सिद्देश नेराल के दम पर अपन दमखम दिखाना होगा. 
(इनपुट आईएएनएस)