Karun Nair : नॉटआउट 303 रन... जब 24 साल के लड़के ने निचोड़ डाला अंग्रेजों का खून, विराट-पुजारा भी पीटते रहे तालियां
भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज आए हैं, जिनका भले ही चंद मैच खेलकर करियर खत्म हो गया हो, लेकिन उन्होंने अपनी कुछ पारियों से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. अब ऐसे ही एक भारतीय बल्लेबाज की कहानी बता रहे हैं, जिसने भले ही भारत के लिए 5 टेस्ट खेले, लेकिन 24 साल की उम्र में इंग्लैंड को इस धाकड़ क्रिकेटर ने खूब धोया था और वीरेंद्र सहवाग की तरह टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
Karun Nair Triple Century : भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज आए हैं, जिनका भले ही चंद मैच खेलकर करियर खत्म हो गया हो, लेकिन उन्होंने अपनी कुछ पारियों से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. अब ऐसे ही एक भारतीय बल्लेबाज की कहानी बता रहे हैं, जिसने भले ही भारत के लिए 5 टेस्ट खेले, लेकिन 24 साल की उम्र में इंग्लैंड को इस धाकड़ क्रिकेटर ने खूब धोया था और वीरेंद्र सहवाग की तरह टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस धाकड़ बल्लेबाज का नाम है करुण नायर. करुण नायर सिर्फ भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट इतिहास में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नायर ने जो बल्लेबाजी की उसके विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अनुभवी बल्लेबाज भी मुरीद हो गए थे. डगआउट में बैठे ये दिग्गज तालियां बजाकर नायर को नाबाद तिहरे शतक की शाबाशी दे रहे थे.
भारत दौरे पर थी इंग्लैंड टीम
2016 में इंग्लैंड की टीम वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी. टी20 और वनडे सीरीज में भारत ने अंग्रेजों को धूल चटा दी थी. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत ने 4 मैच खेलकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. आखिरी मैच चेन्नई में होना था. इसकी हार या जीत भारत के लिए ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि भारत पहले ही टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा चुका था. इसी सीरीज में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले करुण नायर ने चेन्नई में हुए आखिरी टेस्ट मैच में अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए थे. नायर के बल्ले से नाबाद 303 रन निकले थे. नतीजन भारत ने मैच पारी और 75 रन से जीता.
565 मिनट तक करते रहे बैटिंग
उस समय 24 साल (अब 32 साल) के करुण नायर को लेकर किसी इंग्लिश गेंदबाजों के जहन में ये होगा तक नहीं कि यह लड़का नाक में दम कर देगा, लेकिन नायर तो कुछ बड़ा ही करने का ठान कर आए थे. छठे नंबर पर बैटिंग करने आए करुण नायर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की और आगे क्या ही कहने. एक-एक करके अपने नाम बड़े मुकाम करते चले गए. नायर ने भारत की पहली पारी में बैटिंग करते हुए 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए, जिसमें 32 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे. नायर 565 मिनट तक बैटिंग करते रहे, लेकिन उन्हें कोई भी इंग्लिश गेंदबाज आउट नहीं कर पाया. इनके अलावा केएल राहुल के बल्ले से भी 199 रन निकले. इनके दम पर भारत ने 759/7 पर पारी घोषित कर दी. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों के कमाल के दम पर भारत ने यह मैच जीता और इंग्लैंड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर उनकी विदाई की.
नहीं मिले ज्यादा मौके
भारत के लिए सिर्फ दूसरे तिहरा टेस्ट शतक जड़ने वाले करुण नायर को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के बाद इस बल्लेबाज को 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से जैसे नाम ही गायब हो गया हो. 2017 के बाद से उन्हें भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का चांस नहीं मिला. नायर ने इंटरनेशनल करियर में 6 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 303 रन के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 374 रन बनाए. वहीं, 2 वनडे मैच भी उन्होंने खेले, जिसमें 46 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में नायर का डेब्यू नहीं हुआ.