वायनाड: गुजरात को तीसरे ही दिन 113 रन से हराकर केरल ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. गुजरात को जीत के लिये 195 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 31-3 ओवर में 81 रन पर आउट हो गई. बासिल थम्पी ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि संदीप वारियर ने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए.
 
गुजरात की शुरुआत बहुत खराब रही और छठे ही ओवर में कथान डी पटेल आउट हो गए जिन्हें थम्पी ने बोल्ड किया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने प्रियांक पांचाल (तीन) को पवेलियन भेजकर गुजरात को संकट में डाल दिया. खब्बू बल्लेबाज राहुल शाह ही कुछ देर टिककर खेल सके जिन्होंने 70 गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



 
गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल खाता भी नहीं खोल सके और रन आउट हो गए. ध्रुव रावल (17) दोहरे अंक में पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. थम्पी को आठ विकेट लेने के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. वारियर ने भी मैच में आठ विकेट चटकाए.