IPL Retention 2025 Mumbai Indians​: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा रिटेंशन के नियम जारी करने के बाद विशेषज्ञों ने उन खिलाड़ियों पर अपनी राय देना शुरू कर दिया है जिन्हें फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले रखना चाहिए. बीसीसीआई द्वारा अधिकतम 6 खिलाड़ियों (राइट-टू-मैच सहित) की अनुमति के बाद टीम को कड़े फैसले लेंगे. मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य सबसे बड़ा चर्चा का विषय है. ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के होने से मुंबई की टीम परेशान है. उसे रिटेंशन में कड़े फैसले लेने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पर होगा बड़ा फैसला


इसी बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई को वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी बड़ा फैसला लेना होगा. कई लोगों का मानना है कि हार्दिक नए सीजन से पहले एमआई के नंबर-1 रिटेंशन होंगे. हालांकि, आकाश चोपड़ा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को वह स्थान लेना चाहिए. चोपड़ा के लिए बुमराह 10 आईपीएल टीमों में नंबर-1 पिक होंगे.


बुमराह का रिप्लेसमेंट कोई नहीं


आकाश ने कहा, ''भारतीय कोर को बनाए रखना सबसे कठिन काम है. एमआई ने 5 ट्रॉफी जीती हैं. उसके साथ-साथ सीएसके ने भी 5 ट्रॉफी जीती हैं. दोनों के पास मजबूत इंडियन कोर थे. विदेशी खिलाड़ियों को आप रिप्लेस कर सकते हैं. भारतीय खिलाड़ियों को हासिल करना कठिन होता है. क्या आप मुझे बुमराह के रिप्लेसमेंट बता सकते हैं?''


ये भी पढ़ें: रोहित और यशस्वी ने टेस्ट को बनाया टी20, भारत ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा


हार्दिक होंगे चौथे पसंद


जहां तक हार्दिक का सवाल है तो कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई के कप्तान फ्रेंचाइजी की चौथी पसंद हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव दूसरे विकल्प (14 करोड़ रुपये की लिस्ट में) हो सकते हैं. रोहित, तिलक वर्मा, ईशान किशन को बाकी स्थानों के लिए लड़ाई करनी होगी.


ये भी पढ़ें: ​अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं...भारत का खूंखार बॉलर बरपाएगा कहर, ऐसे कर रहा तैयारी


रोहित को लेकर होगी बड़ी चर्चा


आकाश ने कहा, ''मुंबई इंडियंस के लिए भारतीय रिटेंशन सीधे प्रतीत होते हैं. हार्दिक, सूर्या, बुमराह, आपके पास तीन हैं. उसके बाद मुझे लगता है कि वे रोहित शर्मा के साथ अगले कदम पर चर्चा करेंगे, मुझे पूरा यकीन है. जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद यह किसी का भी अनुमान है. वह मुंबई में रहेंगे या कहीं और जाएंगे, मुझे लगता है कि यह उनकी इच्छा भी होगी. मुझे लगता है कि यह चर्चा होगी और फिर ईशान किशन या तिलक वर्मा.''


ये भी पढ़ें: कानपुर की धरती पर लगा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज 'शतक', छक्कों का महारिकॉर्ड भी मिनटों में हुआ ध्वस्त


बुमराह हो सकते हैं नंबर-1 रिटेंशन


आकाश ने कहा, ''रोचक पहलू रिटेंशन का क्रम होगा. कौन पहले होगा, कौन दूसरा और सब कुछ? बुमराह मेरे नंबर 1 रिटेंशन हैं. वह पूरे आईपीएल में, सभी टीमों में पहले रिटेंशन होंगे. यदि बुमराह आपका पहला है, तो आपके पास कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. वह आपके चौथा रिटेंशन (18 करोड़ रुपये) हो सकते हैं. फिर आपके पास भारत के टी20 कप्तान हैं, वह सूर्यकुमार यादव हैं.वह 14 करोड़ रुपये की श्रेणी में आएंगे. फिर आपके पास रोहित शर्मा और तिलक वर्मा हैं. फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन हैं, जिन्हें आपने 15 या 15.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. यह कठिन होने वाला है.''