WhatsApp को वो फीचर जो बना देता है AI वाली फोटो, 2-4 यूजर्स को ही है मालूम
Advertisement
trendingNow12624493

WhatsApp को वो फीचर जो बना देता है AI वाली फोटो, 2-4 यूजर्स को ही है मालूम

WhatsApp Meta AI: अगर हम आपसे कहें कि आप WhatsApp से एआई की मदद से फोटो बना सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे. व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. लेकिन, उसमें एक ऐसा फीचर है जिससे यूजर्स AI की मदद से फोटो बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

WhatsApp को वो फीचर जो बना देता है AI वाली फोटो, 2-4 यूजर्स को ही है मालूम

WhatsApp AI Image Feature: आजकल AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से तस्वीरें बनाना एक मजेदार और क्रिएटिव तरीका बन गया है. एआई से बनी फोटो कई बार काफी अट्रैक्टिव लगती है. इसलिए कई लोग एआई से फोटो बनवाना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि ये तस्वीरें  WhatsApp से ही बना सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना. व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. लेकिन, उसमें एक ऐसा फीचर है जिससे यूजर्स AI की मदद से फोटो बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

काम आएगा WhatsApp का ये फीचर
WhatsApp पर यूजर्स को Meta AI नाम का एक फीचर मिलता है. इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने बनाया है और यह एआई की मदद से काम करता है. यह एक एआई चैटबॉट है, जिसे यूजर्स की सुविधा के लिए बनाया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसकी मदद से यूजर एआई से फोटो भी बनवा भी सकते हैं. लेकिन, कई लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता. अगर आपको भी इसके बारे में पता नहीं है तो परेशान मत होइए. हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल करके AI से तस्वीरें बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - WiFi राउटर को इस पोजीशन पर कर दें सेट, बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट

WhatsApp पर AI इमेज कैसे बनाएं
अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें और फिर होम स्क्रीन पर मेटा एआई आइकन पर क्लिक करें. यह होमस्क्रीन पर नीचे की तरफ दाएं कोने में स्थित होता है और देखने में एक नीले गोले जैसा लगता है. इस आइकन पर क्लिक करने के बाद एक चैट स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आप मेटा एआई से बात कर सकते हैं. यहां आप जैसी फोटो बनवाना चाहते हैं वैसा प्रॉम्प्ट टाइप करें. इसके बाद मेटा एआई अपना काम करेगा और आपको एक फोटो बनाकर दे देगा. 

यह भी पढ़ें - बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा Vivo का तीन कैमरे वाला ये धांसू स्मार्टफोन, लपक लो ये डील

शेयर और डाउनलोड भी कर पाएंगे
आप चाहें तो इस फोटो को किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. अगर आपको फोटो पसंद नहीं है तो आप मेटा एआई को और फोटो दिखाने के लिए कह सकते हैं. साथ ही अगर आप दूसरी तरह की फोटो बनवाना चाहते हैं तो आप मेटा को दूसरे प्रॉम्प्ट के जरिए कमांड दे सकते हैं. आप टाइप करके या माइक्रोफोन को ऑन करने के बाद बोलकर कमांड दे सकते हैं. 

Trending news