Rahmanullah Gurbaz: IPL 2024 में तबाही मचा देगा ये 22 साल का खूंखार बल्लेबाज, 50 गेंदों में ठोक दी इंटरनेशनल सेंचुरी
AFG vs UAE, 1st T20I: कोलकाता नाइटराइडर्स के एक बल्लेलबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले ही अपने बल्ले की धमक दिखा दी है. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने यूएई के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में शतक जड़ खलबली मचा दी है.
Rahmanullah Gurbaz Maiden Century: अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 मैच में रहमानुल्लाह का ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से सिर्फ 50 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज के 100 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान ने 43 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली.
टी20 इंटरनेशनल में जड़ा पहला शतक
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन पूरे किए. टी20 इंटरनेशनल करियर में उनका यह पहला शतक है. इस पारी में उन्होंने यूएई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. गुरबाज अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इसके साथ ही वह यूएई के खिलाफ T20I शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. यूएई के खिलाफ पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत T20I स्कोर ओमान के आकिब इलियास का था, जिन्होंने कुछ महीने पहले 52 गेंदों में 90 रन बनाए थे.
KKR ने किया रिटेन
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइराइडर्स की टीम ने उन्हें रिटेन करने के फैसला किया था. बता दें कि 19 दिसंबर को दुबई में आगामी सीजन के लिए ऑक्शन हुआ, जिसमें केकेआर ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगते हुए 24.75 करोड़ में ऑस्ट्रेलया के पेसर मिचेल स्टार्क को खरीदा. गुरबाज की बात करें तो केकेआर ने उन्हें 50 लाख रुपये में आईपीएल 2023 में अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. अब वह आगामी आईपीएल सीजन में भी केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
2023 आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में ही आईपीएल डेब्यू करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 मैचों में 227 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी 81 रन की निकली. इस सीजन में उन्होंने 2 अर्धशतक नहीं जमाए थे. इस सीजन में वह 15 छक्के लगाने में भी कामयाब रहे. वह टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टूर्नामेंट का हिस्सा थे.
IPL 2024 के लिए केकेआर का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा(उपकप्तान ), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन.