टीम इंडिया के ये 2 हीरो स्कॉटलैंड पर कहर बनकर टूटे, भारत को दिलाई तूफानी जीत
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत ने स्कॉटलैंड के 8 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत के दो नायक रहे. जिनके प्रदर्शन के आगे स्कॉटलैंड कहीं टिक ही नहीं पाया.
दुबई: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है. टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. इन दो प्लयेर्स ने ऐसा धमाल मचाया जिसके आगे स्कॉटलैंड कहीं ठहर न सका. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
केएल राहुल ने मचाया गदर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) फॉर्म में नहीं थे. लेकिन इस मैच में उन्होंने सारी कसर निकाल दी. क्रीज पर आते ही उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और शानदार 18 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 आतिशी छक्के शामिल थे. राहुल गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. उनकी इस धमाकेदार पारी की वजह से ही भारत ने टारगेट को इतनी आसानी से चेज कर लिया.
जडेजा ने की घातक गेंदबाजी
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच में कहर ढा दिया. उनकी स्पिन ने ऐसा जादू दिखाया कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए. जडेजा ने बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की. उनकी गेंदों का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. जडेजा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, वो पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी नहीं कर पाए. लेकिन इस मैच में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी. उन्होंने मैदान पर गजब की फुर्ती दिखाई. इस गेंदबाज को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड दिया गया.
सातवां ओवर रहा अहम
मैच का 7वां ओवर भारत के लिए बहुत ही ज्यादा अहम था. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया. वहीं, 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस दो रन बनाकर जडेजा की गेंद पर lbw आउट हो गए. इस ओवर में भारत को दो विकेट मिले. इतनी जल्दी भारत को दो विकेट दिलाकर जडेजा ने भारत के लिए जीत का दरवाजा खोल दिया.
टीम इंडिया के तूफान में उड़ा स्कॉटलैंड
मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के कहर के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ऐसा गदर मचाया, जिससे टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के एकतरफा मैच में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से रौंद दिया. भारत ने 81 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से स्कॉटलैंड को मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 86 रनों का टारगेट मिला था.