Team India Tour Of England: भारत को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ये एकमात्र टेस्ट पिछले साल कोरोना की वजह से रद्द हुए पांचवें टेस्ट की भरपाई करने के लिए खेलेगा. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज इस टेस्ट से बाहर हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस धाकड़ खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस


साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था. लेकिन उन्हें सीरीज की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी, उनके दाएं पैर में ग्रोइन इंजरी हुई है. अब क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं. 


इस खिलाड़ी को मिल सकते है ये जिम्मेदारी


केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी है, ऐसे में अगर वे इस टेस्ट से बाहर होते हैं तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे हैं, उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ही भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. 


इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.