Virat Kohli Record at Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी. इस बीच पहले मुकाबले के शतकवीर और ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली गाबा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर सकते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक ऐसी उपलब्धि नाम कर सकते हैं, जो सिर्फ अब तक दो ही बल्लेबाज कर पाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 साल बाद गाबा में उतरेंगे विराट


बता दें कि विराट कोहली 10 साल बाद गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेलते नजर आएंगे. आखिरी बार वह 2014 में इस मैदान पर विराट कोई टेस्ट मैच खेले थे, जो अभी तक उनके द्वारा खेला गया इकलौता मुकाबला भी है. इस मुकाबले में विराट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वह दोनों पारियों में कुल 20 रन ही जोड़ सके. पहली पारी में 19 जबकि दूसरी पारी में 1 रन. ऐसे में उम्मीद होगी कि आगामी मुकाबले में उनके बल्ले से मैराथन इनिंग देखने को मिले, जिसकी फैंस भी उम्मीद लगाए बैठे हैं.


गाबा में टीम इंडिया का रिकॉर्ड


पिछली बार जब भारतीय टीम गाबा के मैदान पर खेली थी तो उसने ऋषभ पंत की मैच विनिंग पारी से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 32 सालों से इस मैदान पर चले आ रहे जीत के सिलसिले को तोड़कर इतिहास रचा. टीम इंडिया को इस बार भी यही उम्मीद होगी. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड देखें तो 1947 से 2021 तक ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक ही जीत हासिल मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.


ऐतिहासिक उपलब्धि पर विराट की नजर


कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में और विराट बनने का शानदार मौका होगा, जब वह गाबा के मैदान पर बैटिंग के लिए उतरेंगे. दरअसल, विराट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांच मुख्य ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में शतक बनाने वाले केवल तीसरे मेहमान खिलाड़ी बन सकते हैं. यह कमाल अब तक इतिहास में सिर्फ दो ही बल्लेबाज कर पाए हैं. सुनील गावस्कर और एलिस्टर कुक. विराट गाबा में शतक लगाने ही इस क्लब में शामिल हो जाएंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें शतक की जरूरत है.


गावस्कर-कुक ने जमाए शतक


भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच प्रमुख मैदानों पर टेस्ट शतक लगाए हैं. उन्होंने 1977 में ब्रिसबेन, पर्थ और मेलबर्न में शतक बनाया, जबकि 1985 में एडिलेड और सिडनी में यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर ​​कुक ने भी ऐसा ही किया, जब 2006 में पर्थ में शतक बनाया और फिर 2010-11 में ब्रिसबेन, एडिलेड और सिडनी में सैकड़ा जमाया, जबकि 2017 में मेलबर्न में शतक पूरा कर गावस्कर के क्लब में शामिल हुए. विराट कोहली सिडनी, मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ में टेस्ट शतक ठोक चुके हैं. गाबा में शतक उन्हें गावस्कर-कुक के महान क्लब में शामिल कर देगा.