India vs South Africa 3rd ODI: साउथ अफ्रीका  के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय गेंदबाजों के काफी घातक गेंदबाजी की. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. शिखर धवन के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. इस मैच में टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काल बना ये गेंदबाज 


वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 99 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सबसे सफल रहे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमकर तंग किया. 


लगातार टीम में नहीं मिल रही जगह 


कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लगातार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच में 4.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4.32 की इकॉनमी से 18 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एंडिल फेहलुकवायो, मार्को येन्सन, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्तजे को अपना शिकार बनाया.  


एशिया कप में भी नहीं मिली जगह 


एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर्स का शामिल किया गया था, लेकिन इस स्क्वाड में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल नहीं किया गया था.  कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच, 72 वनडे मैच और 25 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 26 विकेट, वनडे में 118 विकेट और टी20 में 44 विकेट हासिल किए हैं. वहीं आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए 21 विकेट झटके थे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर