Kuldeep Yadav Bowled Nicholas Pooran Video: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला खेला गया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. कुलदीप ने लखनऊ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने इस मैच में घातक बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट करने के गजब की गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज समझ तक नहीं सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप की बेहतरीन गेंद


पारी का आठववां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने दो बल्लेबाजों को बैक टू बैक गेंदों पर चलता किया. ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने मार्कस स्टोइनिस को अपने जाल में फंसाया और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टोइनिस इशांत शर्मा को कैच थमा बैठे. बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन पहली ही गेंद पर चमका खा गए और कुलदीप की ऑफ स्टंप पर फेंकी गई गजब की गेंद स्टंप में जा घुसी. गेंद की लाइन लेंथ इतनी सटीक थी कि पूरन बल्ला भी नहीं अड़ा पाए. पूरन को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा. वह गोल्डन डक का शिकार हुए.



कुलदीप ने की कमाल गेंदबाजी


कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन देकर 3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5 का रहा. कुलदीप यादव के अलावा खलील अहमद ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, अक्षर पटेल को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन दिए.


लखनऊ ने बनाए 167 रन 


कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के बाद आयुष बडोनी और अरशद खान ने आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करते हुए लखनऊ को निर्धारित 20 ओवर में 167 रन तक पहुंचा दिया. बडोनी के बल्ले से 55 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, अरशद ने नाबाद 20 रन बनाए. इनके अलावा केएल राहुल के बल्ले से 39 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए. कुलदीप ने लखनऊ के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, खलील अहमद को 2 विकेट मिले. इशांत शर्मा और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.