कोलकाता : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्‍ट्रेलियाई आक्रमण की कमर तोड़ दी. 253 रनों का पीछे करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जब 32वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना चुकी थी, उस समय कप्‍तान कोहली ने ओवर कुलदीप यादव को दिया. उन्‍होंने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया. उनसे पहले इसी मैदान  पर ये कारनाम कपिल देव ने 1991 में किया था. कपिल ने ये हैट्रिक श्रीलंका के खिलाफ लगाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच 253 रनों का पीछे करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जब 32वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना चुकी थी. ऐसे में कप्‍तान कोहली ने ओवर कुलदीप यादव को दिया. और इसके बाद मैच की पूरी कहानी बदल गई. कुलदीप यादव ने ऑस्‍ट्रेलिया के तीन खिलाडि़यों को एक के बाद आउट कर पेवेलियन भेज दिया.



आपको बता दें कि कोलकाता वनडे में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के वानिदु हसरंगा के बाद दूसरे चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं. हसरंगा ने इसी साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया था.